पटना वीमेंस कॉलेज, प्रिसिंपल समेत तीन ने किया अभद्र व्यवहार

पटना. पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने काेतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक संजय दत्ता का नाम सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन यह पता लगाने में जुटा था कि सोशल वेबसाइट पर किसने मामले को पोस्ट और शेयर किया. पहचान होने पर प्रिसिंपल और दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 10:01 AM
पटना. पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने काेतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक संजय दत्ता का नाम सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन यह पता लगाने में जुटा था कि सोशल वेबसाइट पर किसने मामले को पोस्ट और शेयर किया.

पहचान होने पर प्रिसिंपल और दो शिक्षिकाओं ने अभद्र व्यहार किया. कॉलेज से निकालने की धमकी दी. उसने यह भी आरोप लगाया कि अभी प्रिसिंपल भले ही यह कह रही हैं कि किसी को कॉलेज से निकाला नहीं गया है, पर बाद में उस पर कार्रवाई हो सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा ने शनिवार को दिये गये बयान में प्रिसिंपल मेरी जेसी के अलावा पॉलिटिकल साइंस की एचओडी शेफाली रॉय व सिस्टर रीना पर आराेप लगाये गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

एसएसपी का जायजा
पटना वीमेंस कॉलेज के सामने दो दिन हो चुके हंगामे व प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पूरा एहतियात बरत रही है. शनिवार की सुबह से ही महिला पुलिस बल, एआरएफ, पुलिस कंट्रोल रूम के वाहन कॉलेज गेट पर लगाये गये थे. दिन के 11 बजे एसएसपी विकास वैभव भी कॉलेज पहुंचे. उन्होंने प्रिसिंपल से मुलाकात की और कैंपस का जायजा लिया. हालांकि शनिवार को कैंपस का माहौल पूरी तरह से शांत रहा. छात्राओं ने क्लास लिया.
गिरफ्तारी के लिए छापे
कॉलेज के आरोपित शिक्षक संजय दत्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मीठापुर कन्नू लाल साव लेन में मौजूद उनके आवास पर पुलिस ने कई बार दबिश दी है. लेकिन, वहां कोई नहीं मिला. शिक्षक मूल रूप से कोलकाता के रहनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version