पटना : हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दो सीटों से विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि मांझी मखदुमपुर और इमांमगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
एनडीए ने पहले मांझी की पार्टी को 20 सीटें दी, लेकिन दलितों के बीच मांझी की पकड़ को देखते हुए एक और सीट उनकी पार्टी को दिया गया. इमांमगंज से अब मांझी खुद चुनाव लड़ेंगे. इमांमगंज को बड़ा सीट माना जाता है. एनडीए और तमाम सहयोगी दलों को उम्मीद है कि इस सीट से मांझी रिकार्ड मत से चुनाव जीतेंगे.
खबर है कि एनडीए और तमाम सहयोगी दलों ने मांझी को दो सीटों से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया. इसके पीछे कारण है कि दलितों के बीच ऐसा मैसेज जा रहा था कि केवल सवर्णों को ही दो सीटों से चुनाव लड़ाया जाता है, दलितों को मौका नहीं दिया जाता है. सभी को ध्यान में रखते हुए एनडीए ने मांझी को दो सीटों से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है.