घर का ताला तोड़ छह लाख की संपत्ति चुरायी

बिहटा: शनिवार की रात थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में खाली मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना की सूचना रविवार की सुबह में आसपास के लोगों को मिली. सूचना पर मकान मालिक के परिजन वहां पहुंचे, तब स्थिति स्पष्ट हो पायी कि चोरों ने सारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 8:01 AM
बिहटा: शनिवार की रात थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में खाली मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना की सूचना रविवार की सुबह में आसपास के लोगों को मिली. सूचना पर मकान मालिक के परिजन वहां पहुंचे, तब स्थिति स्पष्ट हो पायी कि चोरों ने सारे सामान उड़ा लिये हैं.

इसके बाद लोगों ने सूचना बिहटा पुलिस को दी़ पुलिस टीम ने पहुंच कर मामले की जांच करते हुए कारवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में स्व आनंदी राय की पत्नी रविता देवी ने बताया कि सोना और चांदी के जेवरात सहित सभी कीमती सामान को चोरों ने चुरा लिये हैं, जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपये है.

बताया जाता है कि बीते दो दिनों पूर्व गृहस्वामी आनंदी राय की मौत पटना में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. आनंदी की मौत के बाद सपरिवार सदमे में थे. शव का अंतिम संस्कार करने के बाद रामनगर की मकान में ताला लगा कर घरवाले अपने पैतृक घर रायडीह चले गये थे.

Next Article

Exit mobile version