आज से 45 मिनट बंद रहेगा काउंटर
पटना: अगर आप रेलवे के आरक्षण काउंटर या फिर इंटरनेट के सहारे रेल टिकट बुक करवाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे ने आरक्षण टिकट लेने का समय बढ़ा दिया है. नये नियम के अनुसार अब किसी भी समय आप रिर्जेवशन टिकट बुक करा सकते हैं. नया समय के अनुसार 24 घंटे में सिर्फ […]
पटना: अगर आप रेलवे के आरक्षण काउंटर या फिर इंटरनेट के सहारे रेल टिकट बुक करवाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे ने आरक्षण टिकट लेने का समय बढ़ा दिया है. नये नियम के अनुसार अब किसी भी समय आप रिर्जेवशन टिकट बुक करा सकते हैं. नया समय के अनुसार 24 घंटे में सिर्फ रात को 11:45 से 12:30 बजे तक ही काउंटर बंद रहेंगे.
इसके अलावा कभी भी आप टिकट ले सकते हैं. जबकि पहले टिकट बुकिंग रात में 11:30 से 12:30 तक बंद हुआ करती थी लेकिन अब 20 सितंबर से इस समय में बदलाव कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से यह सर्कुलर पूर्व मध्य रेलवे जोन को जारी कर दिया गया है. ये सुविधा करेंट बुकिंग व इंटरनेट बुकिंग दोनों पर उपलब्ध होगी. वहीं रेलवे अधिकारियों की माने तो काउंटर के समय में इस नये बदलाव से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी अधिक रेवेन्यु प्राप्त होगा. समय कम होने व रात को काउंटर नहीं खुलने से कई यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा था, नतीजा यात्री तत्काल टिकट के समय भी भीड़ लगा देते थे.