पटना : लगातार परिवार वाद के आरोपों से दो चार हो रही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. सांसद चिराग पासवान ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए कहा कि परिवार के लोगों को टिकट देने पर सवाल खड़े किये जाते हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हें टिकट न दें तो भी सवाल उठाया जाता है. एलजेपी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट में पहले से विवादों में चल रही चकाई सीट से विजय सिंह को उतारा है. कहा जाता है कि उस इलाके में विजय सिंह की पकड़ अच्छी है और उन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन प्राप्त है.
वहीं दूसरी ओर मोकाम से कन्हैया सिंह को टिकट दिया गया है. जहां से महागंठबंधन ने विधान पार्षद नीरज कुमार को टिकट दिया है. सूत्रों की माने तो कन्हैया सिंह नीरज कुमार को जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं. क्योंकि नीरज कुमार को विधान पार्षद चुनाव में हराने के लिए बाहूबली अनंत सिंह ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. नीरज कुमार और अनंत सिंह में 36 का आंकड़ा है. अनुमान है कि कन्हैया सिंह को अनंत सिंह का अंदर ही अंदर समर्थन भी हासिल है.
एलजेपी शुरूआती दिनों से ही बाहुबलियों को समर्थन के साथ पार्टी में जगह देती रही है. उसी कड़ी में कुचायकोट विधानसभा सीट से बाहुबली नेता काली पांडेय को मैदान में उतारा गया है. काली पांडेय का उस इलाके में आतंक बताया जाता है. काली पांडेय पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बछवाड़ा से अरविंद कुमार सिंह, कहलगांव से नीरज मंडल, बेलदौर से मिथिलेश कुमार निषाद, साहेबपुर कलाम से मो.असलम और वारिशनगर से चंद्रेश्वर राय यादव के अलावा अतरी अरविंद सिंह को टिकट दिया गया है.
लिस्ट जारी करने के बाद चिराग पासवान ने परिवारवाद पर सवाल उठाने वालों को जवाब भी दिया. गौरतलब है कि अभी हाल में लोजपा ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसमें 7 उम्मीदवारों के नाम पहले चरण के चुनाव के लिए थे. लिस्ट जारी होने के बाद उसमें परिवार के लोगों की संख्या को देखते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म था कि लोजपा में पूरी तरह परिवारवाद हावी है.