Loading election data...

….और टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट के रो पड़े रालोसपा नेता

पटना : एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की जिसमें 17 उम्मीदवारों के नाम हैं. हालांकि रालोसपा का कहना है कि वे बीजेपी के व्यवहार से काफी आहत हैं. मीनापुर विधानसभा सीट को लेकर अभी भाजपा से बात होनी बाकी है. जो नाम सामने आये हैं उनमें हरलाखी विधानसभा से बसंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 2:07 PM

पटना : एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की जिसमें 17 उम्मीदवारों के नाम हैं. हालांकि रालोसपा का कहना है कि वे बीजेपी के व्यवहार से काफी आहत हैं. मीनापुर विधानसभा सीट को लेकर अभी भाजपा से बात होनी बाकी है. जो नाम सामने आये हैं उनमें हरलाखी विधानसभा से बसंत कुशवाहा, विस्फी से मनोज यादव, चेनारी से ललन पासवान, बाल्मिकीनगर से सुरेंद्र सिंह, महिषी से चंदन बागची, कुर्था से अशोक कुमार वर्मा, वायसी से अजीर्जुरहमान, धमदाहा से शिवशंकर ठाकुर, जहानाबाद से प्रवीण कुमार, सुल्तानगंज से हिमांशु पटेल और नवादा से इंद्रदेव कुशवाहा शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा के संवाददाता सम्मेलन में जमकर हंगामा भी हुआ. पार्टी के सदस्‍य रालोसपा की ओर से जारी उम्‍मीदवारों के सूची से संतुष्‍ट नहीं दिख रहे थे. बिहार में सभी पार्टियों में सीट बंटवारें और उम्‍मीदवारों के नाम पर घमासान देखने को मिल रहा है.

फूट-फूट कर रोने लगा दावेदार

उपेंद्र कुशवाहा की प्रेस कांफ्रेंस में रालोसपा की ओर से टिकट की दावेदारी करते हुए एक व्‍यक्ति फूट-फूट कर रोने लगा. युवक नरकटिया सीट से अपनी उम्‍मीदवारी का दावा कर रहा था और कह रहा था कुशवाहा ने अपने समधी को उस सीट से टिकट दिया है. जबकि पहले से उस व्‍यक्ति को टिकट देने की बात की गयी थी. व्‍यक्ति ने अपनी दावेदारी पेश करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस वाले हॉल में लेट गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

Next Article

Exit mobile version