Loading election data...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान भारतीय, विदेशी मुद्रा जब्त

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान राज्य में वाहन तलाशी के दौरान भारतीय एवं विदेशी मुद्रा के अलावा 24,856 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 9:24 PM
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान राज्य में वाहन तलाशी के दौरान भारतीय एवं विदेशी मुद्रा के अलावा 24,856 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में कल से 11.46 लाख रुपये के अलावा 24,856 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। रोहतास जिला के विक्रमगंज में 825555 रुपये, सीतामढी जिला से 170650 रुपये और औरंगाबाद जिला से 150000 रुपये जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि सीतामढी जिला से एक लाख नेपाली रुपये तथा मधुबनी जिला के देवधा थाना क्षेत्र से 67000 नेपाली रुपये, 196 कतर के रियाल, 10000 इंडोनेशियायी रुपये, 10 सउदी रियाल, 20 संयुक्त अरब अमीरात के दिरहम, 5 बांग्लादेशी टका और एक मलेशियाई रिंगिट जब्त किए जाने के साथ पडोसी देश नेपाल के धनुषा जिला के मोहम्मद सलीम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
लक्ष्मणन ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे राज्य में कुल 24,856 लीटर अवैध शराब, औरंगाबाद जिला से 85 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान 11 अवैध हथियार और 70 कारतूस जब्त किए गए.
लक्ष्मणन ने बताया कि सूबे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुडे 33 मामले दर्ज किए जाने के साथ 868 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया तथा वाहन जांच के दौरान 15 लाख 64 हजार 164 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गए. उन्होंने बताया कि आगामी 12 अक्तूबर को बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज 81 प्रत्याशियों के साथ इस चरण के लिए अब तक 91 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

Next Article

Exit mobile version