बिहार के साथ ठगी करनेवालों को जनता हमेशा देती है जबाव : सुशील कुमार मोदी
मुंगेर : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार को जिसने भी ठगने का काम किया उसे जनता ने हमेशा अपने मत के माध्यम से जवाब दिया. चाहे वह कांग्रेस हो या राजद. इस बार जनता महागठबंधन को जवाब देने का मन बना चुकी है. वे सोमवार को […]
मुंगेर : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार को जिसने भी ठगने का काम किया उसे जनता ने हमेशा अपने मत के माध्यम से जवाब दिया.
चाहे वह कांग्रेस हो या राजद. इस बार जनता महागठबंधन को जवाब देने का मन बना चुकी है. वे सोमवार को न्यू एरा पब्लिक स्कूल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस 45 वर्षों से शासन किया. उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन बिहार की जनता को विकास के नाम पर ठगती रही. जिसे जनता ने जवाब दिया और 250 सीट जीतने वाली कांग्रेस को 4 सीट पर पैक कर दिया. फिर जनता ने लालू-राबड़ी को 15 वर्षों तक बिहार की बागडोर सौंपी. जिसने बिहार को जंगलराज में ढकेल दिया.
हत्या, अपहरण, रंगदारी, बलात्कार की घटना बढ़ गयी. बिहार से 10 हजार व्यवसायी भाग गये. जनता ने उसे भी जवाब दिया और सत्ता से बेदखल कर दिया. लालू को जनता से मुखिया का चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जमीनी कार्यकर्ता प्रणव यादव को मुंगेर से टिकट दिया है. मुंगेर की जनता का उत्साह देख कर मैं यह कह सकता हूं की दुनिया की कोई ताकत इस सीट को जीतने से नहीं रोक सकती है.
राज्य सरकार की उपेक्षा से किसान बदहाल : अरुण : विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में सुखे की स्थिति से किसान बदहाल है. सरकार को किसानों की परवाह नहीं है. सिन्हा ने कहा कि धान की फसल अच्छी वर्षा पर निर्भर करती है, क्योकि राज्य में सिचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
राज्य में नहरों का पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. जहां नहर है वहां सालों से इसकी सफाई नहीं हुई है, जिससे पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता है. सरकारी नलकूप विद्युत तथा यांत्रिक दोष के कारण बंद पड़े है. श्री सिन्हा ने कहा कि कम वर्षा से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारी नाकाफी रही है.