एनडीए में धूमधड़ाका : प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की
160 में 153 नाम घोषित कर चुकी है भाजपा पटना : सीट शेयरिंग में एनडीए भले ही पीछे रही हो लेकिन मुख्य घटक दल भाजपा प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में सबसे आगे रही. सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा न तो कभी चिंतित थी और न ही जल्दीबाजी दिखा रही थी. एक तो उसके खाते […]
160 में 153 नाम घोषित कर चुकी है भाजपा
पटना : सीट शेयरिंग में एनडीए भले ही पीछे रही हो लेकिन मुख्य घटक दल भाजपा प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में सबसे आगे रही. सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा न तो कभी चिंतित थी और न ही जल्दीबाजी दिखा रही थी. एक तो उसके खाते में आयी 160 सीटों में 91, उसकी जीती हुईं सीटें थी.
उसपर कोई खास जिच सहयोगी दलों के साथ नहीं था. सीट शेयरिंग के फार्मूले पर सहयोगी दलों के साथ भाजपा की अनौपचारिक बातचीत हो रही थी. सहयोगी दल केंद्र की सरकार में भी शामिल है. भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल है इसलिए सरकार चलाने के लिए वह सहयोगियों के प्रेशर में भी नहीं है.
लोजपा व रालोसपा के साथ पहले से गंठबंधन था. नया गंठबंधन सिर्फ हम के साथ हुआ था. भाजपा नेता शुरू से कहते रहे थे कि सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. एक तो भाजपा की अपनी जीती हुईं 91 सीटें थीं. हम की सीटींग सीटों को लेकर भी कोई खास विवाद नहीं था. लोजपा व रालोसपा की कोई सीटींग सीट नहीं थी, इसलिएसीटींग गेटिंग का कोई विवाद रालोसपा व लोजपा में नहीं था. इसलिए वहां सीटींग- गेटिंग का कोई प्रश्न नहीं था. पांच- दस सीटों को छोड़ दिया जाए तो भाजपा का सीट के मुद्दे पर अपने सहयोगियों से कोई विवाद नहीं था.
यही कारण रहा कि वह अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने में अन्य दलों ही नहीं अपने सहयोगियों से भी आगे रही. इधर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर की वजह से लालू प्रसाद व नीतीश कुमार दोनों हताश हैं. यही कारण है कि वे अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तो दूर प्रत्याशियों का चयन तक नहीं कर पाए हैं.