कैश वैन लूट की योजना बना रहे दस अपराधी पकड़े गये

अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, सात गोली व नौ मोबाइल बरामद पटना सिटी : आलगमगंज थाना की पुलिस ने पटना से आरा-बक्सर जानेवाले कैश वैन को लूटने की योजना बना रहे दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि छापेमारी के दरम्यान दो-तीन बदमाश फरार हो गये है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:47 AM
अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, सात गोली व नौ मोबाइल बरामद
पटना सिटी : आलगमगंज थाना की पुलिस ने पटना से आरा-बक्सर जानेवाले कैश वैन को लूटने की योजना बना रहे दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि छापेमारी के दरम्यान दो-तीन बदमाश फरार हो गये है.
जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल, सात गोली व नौ मोबाइल के साथ 2700 रुपये नकद समेत अन्य सामान जब्त किया है. इसकी जानकारी एसएसपी विकास वैभव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी..
टीम गठित कर हुई छापेमारी : एसएसपी ने बताया कि उनको यह सूचना मिली थी कि कसेरा आयरन गायघाट पुल के पास अपराध की योजना बनाने को अपराधी एकत्रित हुए है. सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
जिसमें डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व आलमगंज थानाध्यक्ष अकील अहमद के साथ पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.गिरफ्तार दस बदमाशों में बेऊर थाना के विकास कुमार, मो सबर हुसैन, शब्बीर हसन, अविनाश, राहुल सिन्हा, सुकेश कुमार, शुभम उर्फ गोलू, मो मोनू, मो अमीनउद्दीन व मो शाहरूख शामिल है.
विकास ने रची थी साजिश
डीएसपी ने बताया कि कैश वैन लूटने की योजना विकास ने बनायी थी. दरअसल वो पूर्व में वैन का चालक था.शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट व अन्य अपराधिक मामलों में वो जेल गया था. जहां जेल में उसकी मुलाकात फतुहा में हुए एक करोड़ के लूट मामले में बंद मनीष से हुई. वहीं, पर उसने मनीष के साथ कैश वैन लूटने की साजिश बनायी. इसके बाद वो बाहर आकर साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी सिटी कोर्ट के समीप दो दिन पूर्व हुई लोहा व्यापारी के यहां लूटपाट मामले में भी गिरोह की संलिप्तता उजागर हो रही है. पुलिस टीम पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
इधर फरार बदमाशों की तलाश में भी पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version