कंकड़बाग में 1.30 लाख कैश व पांच लाख की संपत्ति ले उड़े चोर

पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी में एक मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर ने आलमिरा खंगाल दिया है. इसमें रखा 1.30 लाख रुपये कैश व टीवी तथा गहना मिलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का सामान पर हाथ साफ किया है. पुलिस मामले की छानबीन करी रही है. खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:50 AM
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी में एक मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर ने आलमिरा खंगाल दिया है. इसमें रखा 1.30 लाख रुपये कैश व टीवी तथा गहना मिलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का सामान पर हाथ साफ किया है. पुलिस मामले की छानबीन करी रही है.
खास बात यह है कि मेन गेट का जो ताला तोड़ा गया है वह ताला पुलिस के हाथ नहीं लगा है, उसे चोर उठा ले गये हैं. इसके अलावा आलमिरा के लॉकर को भी मास्टर चावी से खोला गया है.
पीसी कॉलोनी में रहने वाले नीरज कुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं.रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ लेकर ससुराल गये थे. सोमवार को दिन में करीब 11 बजे जब वह वापस आये तो देखा कि गेट खुला हुआ है और ताला गायब है.
अंदर जा कर देखा तो बेडरुम मेें कपड़े इधर-उधर फेंके पड़े हुए थे. कमरे में रखा आलमिरा का लॉकर भी खुला हुआ था. उसमें रखा गहना, व कैश गायब था. इसके अलावा तीन कीमती कंबल, कपड़े व अन्य सामान चोरी हो गया है. मंगलवार को एफएसएल की टीम यहां से जांच नमूना लेगी.

Next Article

Exit mobile version