व्यापारी की होटल में संदिग्ध मौत
पटना : एक्जिबिशन रोड के विंडसर होटल में अशुतोष कुमार झा (35) की मौत हो गयी है. वह कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए थे. कमरे के बाथरूम से उनकी लाश मिली है. शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन पुलिस के अनुसंधान में संकेत मिले हैं कि मौत कमरे में हुई […]
पटना : एक्जिबिशन रोड के विंडसर होटल में अशुतोष कुमार झा (35) की मौत हो गयी है. वह कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए थे. कमरे के बाथरूम से उनकी लाश मिली है.
शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन पुलिस के अनुसंधान में संकेत मिले हैं कि मौत कमरे में हुई है और लाश को बाथरूम में रख दिया गया है. आशंका है कि खाने-पीने के सामान में उन्हें जहरीला पदार्थ दिया गया है. उनके साथ लूट की भी बात कही जा रही है. कमरे को सील कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर का था आशुतोष, 11 सितंबर को आया था
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा के रहनेवाले आशुतोष के पिता एसबीआइ बैंक के कर्मचारी हैं. आशुतोष एडमिशन ब्रोकर का काम करता था. पटना के कुछ कॉलेज में उसकी सेटिंग थी. पिछले पांच सालों से वह इसी होटल में ठहरता था.
आशुतोष ने होटल में 11 सितंबर को कमरा बुक कराया था. वह शराब का शौकीन था. सोमवार को स्वीपर ने देखा कि बाथरूम में उसकी लाश पड़ी हुई थी. करीब तीन बजे गांधी मैदान पुलिस पहुंची. कमरे से शराब की दो बोतलें, दो बैग बरामद हुए.
मैनेजर व कर्मियों से पुलिस ने की पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही उसके घरवाले पटना पहुंच गये.
इसके बाद पुलिस ने शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस होटल के मैनेजर व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसंधान में जो बात सामने आयी हैं, उनमें साजिश के तहत हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके पास मोटी रकम थी.
इसी पैसे को लूटने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. पैसा कितना था, यह पुलिस जांच कर रही है. अाशुतोष का मोबाइल भी मिला है, जिस पर जांच हो रही है तथा पुलिस उसकी सीडीआर खंगालेगी.