नीतीश चेहरा, लालू है असली ताकत : सुशील मोदी

पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू-राजद गंठजोड़ पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो चेहरा मात्र है, असली ताकत तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव है. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने के लिए सरकार को बदलना होगा. एक न्यूज चैनल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 1:16 PM

पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू-राजद गंठजोड़ पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो चेहरा मात्र है, असली ताकत तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव है. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने के लिए सरकार को बदलना होगा. एक न्यूज चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि मौजूदा सहयोगियों के दबाव में नीतीश कुमार काम कर रहे है. उनकी इस मजबूरी को बखूबी समझा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य नेताओं की कोई कमी नहीं है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जिसे चाहेगा वह मुख्यमंत्री बनेगा. इसको लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है.

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस जंगलराज के खात्मे के लिए बिहार की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था, आज वे उन्हीं नेताओं संग खड़े है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए के सात वर्षो एवं नीतीश के पच्चीस माह के शासन की तुलना करनी चाहिए. सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए महापैकेज की घोषणा की है. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध है और इन पैकेजों का सही इस्तेमाल तभी संभव है जब यहां नेतृत्व परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महत्वाकांक्षा के लिए जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. नीतीश आज लालू प्रसाद के साथ हो गये है और इन दोनों की मंशा को राज्य की जनता बखूबी समझ गयी है. भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी कोई दुश्मनी है.

Next Article

Exit mobile version