लालू बोले, भाजपा ठग, नीतीश ही बनेंगे सीएम
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव लालू-नीतीश का चुनाव नहीं है बल्कि देश का चुनाव है. लालू यादव ने कहा कि भाजपा वहीं है जो आरएसएस है. उन्होंने कहा कि इतिहास उन लोगों को माफ नहीं करेगा जो […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव लालू-नीतीश का चुनाव नहीं है बल्कि देश का चुनाव है. लालू यादव ने कहा कि भाजपा वहीं है जो आरएसएस है. उन्होंने कहा कि इतिहास उन लोगों को माफ नहीं करेगा जो मोदी का पक्ष ले रहे है. लालू ने कहा कि महागंठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है और चुनाव बाद नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
एक न्यूज चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार में महंगाई बढ़ी है. तेल से लेकर दाल तक सभी खाने की वस्तुओं के दाम बढ़ गये है. उन्होंने कहा कि भाजपा ठप पार्टी है और अब तक अपने शासनकाल में मोदी सरकार ने जनता किये अपने एक वादे को भी पूरा नहीं किया है. भ्रष्टाचार के मामलों पर उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर व्यापामं घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगा है, इस मामले पर वे शांत क्यों बैठे है. उन्होंने कहा कि मैं अगर चारा खा रहा हूं तो क्या मोदी जी किशमिश खा रहे हैं.
राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार में अगली सरकार महागंठबंधन की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में देव और दानव की लड़ाई हो रही है. उन्होंने कहा कि वे जन्मजात नक्सली है लेकिन हिंसा करने वाले नक्सली नहीं है. उन्होंने कहा कि वे कोरा कागज और निर्मल गंगा है. उन्होंने भाजपा व संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं, बल्कि एक मुखौटा है. असली ताकत तो आरएसएस है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की वजह से देश का बंटवारा हुआ है. संघ पिछड़ा वर्ग का विरोधी है. लालू ने कहा कि कल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही है. यह बात साजिश के तहत कही गयी है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मामले पर वे हर मोरचे पर जवाब देंगे.