पटना : बिहार चुनाव पर आयोजित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एनडीए को बिना किसी शर्त समर्थन दिया है. मांझी ने एनडीए के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा वो अपने आप को महादलित और दलितों का नेता नहीं बल्किगरीबों का नेता मानते हैं. मांझी ने स्पष्ट किया कि बिहार में कौन दलित का बड़ा नेता है और कौन गरीबों का हितैषी है यह जनता पर छोड़ देना चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान मांझी ने जदयू-राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के सियासी रंगमंच से नीतीश और लालू को बाहर करने के लिए ही उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया है. साथ ही मांझी ने कहा कि वो हमेशा से गरीबों और मजलूमों की आवाज उठाते रहे हैं और 35 साल के अपने राजनीतिक जीवन में हमने खुद को राजनेता नहीं बल्कि समाजसेवक के रूप में देखा है.