बीजेपी ने सीट बंटवारे पर धोखा दिया : लोजपा

पटना : बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनडीए के प्रमुख तीन घटक दल आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर भाजपा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते रहते हैं. ताजा मामला अब लोजपा से जुड़ा है. लोजपा सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:05 PM

पटना : बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनडीए के प्रमुख तीन घटक दल आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर भाजपा के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते रहते हैं. ताजा मामला अब लोजपा से जुड़ा है. लोजपा सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है.

उन्‍होंने कहा, भाजपा अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है . बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ये भरोसा दिलाया गया था कि हम के नेता नरेंद्र सिंह के बेटे इंडिपेंडेंट चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वे चुनाव लड़ रहे हैं.इसी तरह बीजेपी ने लोजपा को अंधेरे में रखते हुए कई सीटों की जानकारी नहीं दी है.

हालांकि इससे पहले एनडीए में शामिल सभी घटक दलों ने हाल में दिल्ली में अपनी एकजुटता दर्शायी थी. लेकिन लगातार हो रहे अंदरखाने खींच तान की वजह से एनडीए में रोजाना कोई ना कोई विवाद पैदा हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version