Advertisement
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बिहार चुनाव आयोग ने उठाए हाइटेक कदम
पटना : आजकल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताजी ही नहीं बिहार राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह हाईटेक हो गया है.बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने वेबसाइट सीईओबिहार डॉट एनआइसी डॉट इन को पूरी तरह बदल चुका है. साइट के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए आयोग ने कई कदम […]
पटना : आजकल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताजी ही नहीं बिहार राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह हाईटेक हो गया है.बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने वेबसाइट सीईओबिहार डॉट एनआइसी डॉट इन को पूरी तरह बदल चुका है. साइट के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए आयोग ने कई कदम उठाए हैं. साइट ने कई मनोरंजक प्रतियोगिताओं को भी शुरू किया है जिससे मतदाता मतदान जरूर करें.
बिहार चुनाव में ये शायद पहली बार हो रहा है कि चुनाव आयोग ने साइट पर एक कार्टून कैरेक्टर को भी जन्म दिया है. वाह इलेक्सन वाह नाम के इस कार्टून सीरिज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कार्टून सीरिज के अलावा वेबसाइट पर मतदाता महोत्सव नाम से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है.जिसके तहत मतदाता चुनाव से जुड़ी कोई तस्वीर खींचकर,पेंटिंग बनाकर या क्रिएटीविटी दिखाकर पुरस्कार भी जीत सकता है. उसकी तस्वीरों को साइट पर बकायदा अपलोड भी किया जाएगा.
साइट ने एक प्रतियोगिता भी शुरू की है जिसे ऑन लाइन कंपीटिशन फॉर वोटर का नाम दिया गया है.साइट ने यू ट्यूब पर अपना एक चैनल भी लांच किया है जिसका नाम वोटर एजुकेशन चैनल है. जिसमें मतदाताओं को भारत के इस सबसे बड़े उत्सव और लोकत्रांत्रिक प्रणाली के महत्व को दर्शाते हुए लघु फिल्मों के जरिए जानकारी दी गई है. मतदाताओं को चुनाव की सभी खबरों से आगाह कराने के लिए आयोग ने मोबाइल बेस मीडिया एप इलेक्सन न्यूज को डाउनलोड करने का आप्सन रखा है. साइट में सिंगल विंडो सिस्टम के साथ राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की भी शुरूआत की गई है.
चुनाव आयोग की साइट को अपडेट करने के बाद से लोग साइट से काफी जानकारी पा सकते हैं. एरिया वाइज इलेक्सन की तैयारी,मॉनेटरिंग और प्रशिक्षण की सारी जानकारी साइट पर शेयर की गई है. वोटरों की सुविधा के लिए अलग से एक क्लेम एंड आब्जेक्शन करके आप्सन बनाया गया है.जिसमें भारी संख्या में लोग अपनी परेशानी और दिक्कतों को शेयर कर सकत् हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement