जापलो ने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
विधान सभा चुनाव के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. वारिसनगर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा को, मोहिउद्दीनगर से राजद के निवर्तमान विधायक अजय कुमार बुलगानीन को उम्मीदवार बनाया गया है. बछवाड़ा से श्वेता सुमन यादव, साहेबपुर कमाल से राजकुमार प्रसाद, बखरी से […]
विधान सभा चुनाव के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. वारिसनगर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा को, मोहिउद्दीनगर से राजद के निवर्तमान विधायक अजय कुमार बुलगानीन को उम्मीदवार बनाया गया है.
बछवाड़ा से श्वेता सुमन यादव, साहेबपुर कमाल से राजकुमार प्रसाद, बखरी से दासो पासवान, खगड़िया से मनोहर यादव, बेलदौर से नागेन्द्र सिंह त्यागी, परबत्ता से डा सुहेली मेहता, बिहपुर से डा अजमेरी खातून, पीरपैंती से सुनील पासवान, सुल्तानगंज से चक्रपाणि हिमांशु, नाथ नगर से मो. अबू कैसर, तारापुर से अनिता देवी, शेखपुरा से विजय कुमार ऊर्फ विजय सम्राट और वारसलीगंज से राजीव कुमार को जन अधिकार पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
जदयू विधायक दाउद अली जाप लो में शामिल
जदयू के सचेतक व निवर्तमान विधायक दाउद अली ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष बबलू चौधरी, राजद नेता महताब खान, गौतम कुमार, संतोष यादव, उपेंद्र सहनी, भरत मिश्रा, दिलीप राम ने भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.