कुशवाहा, राघवेंद्र व दुर्गा प्रसाद का इस्तीफा

पटना : विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से क्षुब्ध राजद के दो विधायकों सहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सहित दर्जन भर नेताओं ने मंगलवार को राजद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद को इस्तीफा भेजने के पहले इन नेताओं ने राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के गर्दनीबाग स्थित आवास पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 6:51 AM
पटना : विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से क्षुब्ध राजद के दो विधायकों सहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सहित दर्जन भर नेताओं ने मंगलवार को राजद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया. राजद प्रमुख लालू प्रसाद को इस्तीफा भेजने के पहले इन नेताओं ने राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के गर्दनीबाग स्थित आवास पर राजद सुप्रीमो पर टिकट की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.
इस्तीफा सौपनेवालों में बड़हरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, उजियारपुर के विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह,श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, औरंगाबाद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय सहित दर्जनों नेता शामिल हैं. नेताओं ने कहा कि टिकट के मामले पर नीतीश कुमार के रूख का तीन दिनों तक इंतजार करेंगे. विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने घर में दुकान खोल लिया है. चाहे बेटे हो, बेटी हो या खुद वह नीलामी की तरह टिकट बेच रहे हैं.
विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि बेटो के कारण उनकी सीट काट दी गयी. संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि बार-बार लालू प्रसाद का उनके पास टेलीफोन आ रहा है. पर लालू से बात करना नहीं चाहते हैं. उनका टिकट बेच दिया गया.

Next Article

Exit mobile version