भाजपा के कारण ही नीतीश कुमार बने विकास पुरुष : सुशील मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की बदौलत ही नीतीश कुमार विकास पुरुष कहलाये. अगर भाजपा नहीं होती, तो वे विकास पुरुष नहीं कहलाते़ उन्हें भाजपा की तरह सहयोगी कभी नहीं मिलेगा. मोदी एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 7:00 AM
an image
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की बदौलत ही नीतीश कुमार विकास पुरुष कहलाये. अगर भाजपा नहीं होती, तो वे विकास पुरुष नहीं कहलाते़ उन्हें भाजपा की तरह सहयोगी कभी नहीं मिलेगा. मोदी एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. मोदी ने कहा कि सभी दल व गंठबंधन को मौका बिहार की जनता दे चुकी है, इसलिए हम भी एक मौका मांग रहे हैं. बिहार में केंद्र से लड़नेवाली नहीं, सहयोग करनेवाली सरकार की जरूरत है. केंद्र केविशेष पैकेज से बिहार का विकास होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को 10 साल के इनकैंबेसी का भी नुकसान होगा.
नरेंद्र मोदी को तो 2019 में जवाब देना है, लेकिन नीतीश कुमार को अभी यह जवाब देना है कि भाजपा का साथ क्यों छोड़ा, लालू प्रसाद के साथ क्यों गये? भाजपा जब सरकार से अलग हुई, तो बिहार हर मामले में पीछे हो गया. सीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर मोदी ने कहा कि यह पार्टी का हाइकमान तय करेगा.
भाजपा में नेताओं की कोई कमी नहीं है. हमारे पास लीडर ऑफ गलैक्सी है. हम जब सरकार में थे, तो बिहार का विकास कर रहा था. हमारे मंत्रियों के विभागों में बेहतर काम हुआ.
नीतीश कुमार ने बिहार को राजनीतिक अस्थिरता में धकेल दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश बुरे व्यक्ति नहीं है, लेकिन नरेंद्र मोदी से वे व्यक्तिगत रूप से घृणा करते हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हम किसी का सहयोग नहीं लेंगे. हमारे जो सहयोगी हैं, वही हमारे सहयोगी रहेंगे. टिकट वितरण पर उन्हाेंने कहा कि भाजपा जाति के आधार पर टिकट नहीं देती है. हम सभी का ख्याल रखते हैं. नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं और लालू प्रसाद सुधरनेवाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद को जितना जाना हूं, उतना राबड़ी देवी भी नहीं जानती होंगी. भोज कैंसिल के सवाल पर कहा कहा कि हम उसी समय सरकार से अलग हो जाते, लेकिन बिहार के विकास के लिए अपमान का घूंट पिया. शत्रुघ्न सिन्हा के सवाल पर कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका मुरीद हूं.

Next Article

Exit mobile version