चकिया/मसौढ़ी : चुनाव को लेकर वाहन जांच के दौरान मंगलवार को पुिलस ने 60 लाख िवदेशी मुद्रा बरामद की. पूर्वी चंपारण के चकिया में एचएन-28 के टोल प्लाजा के पास एक बोलेरो से 39 लाख मूल्य के िवदेशी मुद्रा बरामद िकये गये. बोलेरो पर सवार दो लोगों को हिरासत में िलया गया है.
वे मोतिहारी से डॉलर, दीनार व रियाल लेकर पटना जा रहे थे. इधर मसौढ़ी थाने की पुलिस ने सकरपुरा मोड़ के पास एक इंडिका कार से 21 लाख के िवदेशी मुद्रा बरामद िकये. इनमें यूरो, जापानी येन, कुवैत का दीनार, कतर का रियाल, सऊदी का रियाल, यूएइ का दिरहम, यूएस का डॉलर शामिल हैं.