इवीएम मॉडल के साथ निकलेगा जागरूकता रथ
पटना : पटना जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बार जागरूकता रथ में इवीएम के मॉडल भी मौजूद रहेंगे. इस इवीएम को आप देख कर मतदान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और नए वोटरों को कई सवालों का जवाब मिल जायेगा. स्वीप से संबंधित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत तीन-चार दिनों […]
पटना : पटना जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बार जागरूकता रथ में इवीएम के मॉडल भी मौजूद रहेंगे. इस इवीएम को आप देख कर मतदान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और नए वोटरों को कई सवालों का जवाब मिल जायेगा. स्वीप से संबंधित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत तीन-चार दिनों के अंदर कई अभियान शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी पटना पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है.
यहां पूर्णरूपेण स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करायें, ताकि पटना जिले को उदाहरण के रूप में स्थापित करें. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी भवनों पर होर्डिंग्स व फ्लैक्स लगाना, पोस्टर, वीडियो स्पॉट का प्रसारण, प्रसार माध्यमों में विज्ञापन, चौपाल गोष्ठी, फेसबुक और वाट्स ऐप पर जानकारी, प्रभातफेरी, घर-घर जाकर जानकारी देना, दीवार लेखन, बैनर, स्टीकर, नुक्कड़ नाटक, संकल्पपत्र और संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा. प्रेरणादायी स्लोगन के साथ रबर स्टांप, उड़नेवाले बैलून में संदेश लेखन, स्कूलों और कॉलेजों में खेल प्रतियोगिता, डिबेट व क्विज कंपटीशन, कॉलेजों में कार्यशाला का आयोजन भी होगा.
अभी तक केवल दस फीसदी लाइसेंसी आर्म्स हुए जमा
पटना जिले में 7550 शस्त्रों के लिए लाइसेंस जारी की गयी हैं़ उसके विरूद्ध जमा किये शस्त्र की संख्या मात्र 777 है. कमिश्नर ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा है कि धारा 107 के अंतर्गत जितने लोग आते हैं उनके शस्त्र जमा करा लें. जिन आर्म्स का सत्यापन नहीं कराया गया है उन सभी को तुरंत जमा कराने के संबंध में विचार करते हुए कार्रवाई की जाये.
दस फीसदी से कम मतदान वाले बूथों पर तैयार होगी रिपोर्ट
सभी आरओ व इआरओ अंतिम चुनाव में न्यूनतम 10 प्रतिशत मतदानवाले केंद्रों का भ्रमण करें कम मतदान के कारणों की जानकारी प्राप्त कर इसकी रिपोर्ट डीएम को देंगे. पटना जिले में कुल 91 फ्लाइंग स्कावयड (उड़न दस्ता) को कहा गया है कि वे सभी जीपीएस युक्त वाहनों से प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. उन सभी गाड़ियों की प्रतिदिन कंप्यूटर से मॉनीटरिंग की जा सकेगी. बीडीओ, थाना इंचार्ज, एसडीओ तथा एसडीपीओ आपस में पर्याप्त समन्वय बिठा कर काम करेंगे.
सभी एसडीओ सरकारी भवन, परिसर और भूमि पर किसी तरह का बैनर, पोस्टर, होर्डिग आदि नहीं लगने दें. बैठक में डीआइजी शालीन, डीएम डॉ प्रतिमा, एसएसपी विकास वैभव, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीडीसी सहित चुनाव कार्य से जुड़े पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.