Advertisement
इंडिका कार में मिली 21 लाख की विदेशी मुद्रा
मसौढ़ी/पटना : मसौढ़ी थाने की पुलिस ने सकरपुरा मोड़ के पास वाहन चेंकिग के दौरान एक इंडिका कार से सात देशों की भारी मात्रा में मुद्रा बरामद की. इसकी भारतीय मूल्य 21 लाख, 29 हजार, 500 रुपये है. बरामद की गयी विदेशी मुद्रा में यूरो, जापानी येन, कुवैत का दीनार, कतर का रियाल, सउदी का […]
मसौढ़ी/पटना : मसौढ़ी थाने की पुलिस ने सकरपुरा मोड़ के पास वाहन चेंकिग के दौरान एक इंडिका कार से सात देशों की भारी मात्रा में मुद्रा बरामद की. इसकी भारतीय मूल्य 21 लाख, 29 हजार, 500 रुपये है.
बरामद की गयी विदेशी मुद्रा में यूरो, जापानी येन, कुवैत का दीनार, कतर का रियाल, सउदी का रियाल, यूएइ का दिरहम, यूएस का डॉलर शामिल हैं. विदेशी मुद्रा के साथ गौरव कुमार पकड़ा गया है. उसने बताया कि वह यूएइ की मनी एक्सचेंज कंपनी में कर्मचारी है. वह कंपनी का पैसा लेकर गया से पटना आ रहे थे, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा पाने के कारण पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
दरअसल मंगलवार को मसौढ़ी पुलिस वाहनों की चेंकिग कर रही थी. इस दौरान एक सफेद रंग की इंडिका कार को रोका गया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसमें सात अलग-अलग देशों की मुद्रा बरामद की गयी. इस दौरान पुलिस ने विदेशी मुद्रा के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया. सबको थाने लाया गया. प्रारंभिक पूछताछ में पैसे ले जा रहे गौरव कुमार खुद को यूएइ एक्सचेंज मनी कंपनी का कर्मचारी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उसकी कंपनी के जरिये विदेशी मुद्रा का आदान-प्रदान होता है. इसी सिलसिले में वह अपनी इस कंपनी का पैसा लेकर गया से पटना आ रहे थे.
इस संबंध में मसौढ़ी बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि इतनी बड़ी रकम ले जाने वाले कर्मचारी गौरव के पास इस राशि से संबंधित जब कागजात मांगी गयी, तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाया. ऐसे में यह मामला आदर्श आचार संहिता के अधीन लिया गया है.
और इसकी सूचना आचार संहिता की स्क्रीनिंग कमेटी को भी दे दी गयी है. फिलहाल इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement