भाजपा के ”शत्रु” बिहार चुनाव में बनाये गये स्टार प्रचारक
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची लगभग तैयार कर ली है. सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं पटना साहिब से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम शामिल किया गया है. […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची लगभग तैयार कर ली है. सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं पटना साहिब से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम शामिल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.
सूत्रों की माने तो भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम दूसरे नंबर पर है. वहीं, लालकृष्ण आडवाणी का नाम तीसरे नंबर पर रखा गया है और मुरली मनोहर जोशी को चौथे स्थान पर जगह दी गयी है. इसके साथ ही पार्टी विरोधी बयानों के आरोपों से घिरे पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को 30वें नंबर पर रखा गया है. इन सभी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरु ण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
गौर हो कि इससे पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि आडवाणी, जोशी व शत्रुघ्न बिहार चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक आडवाणी, जोशी और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम इस सूची में बरकरार है.