हार देख लालू-नीतीश बयानों से पलट रहे : नंदकिशोर यादव

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत अपने ही बयानों को लेकर सांप-छुछुंदर की तरह हो गई है. इन्हें न तो अपने ही बयान का समर्थन करते बन रहा है और न ही विरोध. इसलिए पलटीमार राजनीति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 6:24 AM
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत अपने ही बयानों को लेकर सांप-छुछुंदर की तरह हो गई है. इन्हें न तो अपने ही बयान का समर्थन करते बन रहा है और न ही विरोध. इसलिए पलटीमार राजनीति का सहारा ले रहे हैं.
श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को अचानक याद आया है कि उन्होंने राजद के 15 साल के शासन को कभी जंगलराज कहा ही नहीं था. वोट के चक्कर में वो शायद भूल गए हैं, लेकिन बिहार की जनता को अच्छी तरह याद है. राजद प्रमुख अब हास्यास्पद बयान दे रहे हैं कि उन्होंने आपरेशन करके देखा तो नीतीश कुमार के पेट में दांत नहीं निकला.
मुंह में ही सही-सलामत हैं. राजद प्रमुख एक बार फिर आपरेशन करके देख लें क्योंकि चुनाव के बाद जब गठबंधन का सफाया हो जाएगा तो उन्हें फिर कहीं पेट में ही दांत न मिल जाएं. श्री यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या क्या इन्हीं मुद्दों पर इस तथाकथित गंठबंधन ने विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रखा है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए बिहार के विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में है तो ये लोग विकास और उपलिब्धयों पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं . श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बयान देते हैं कि विकास पर बहस हो, लेकिन भाजपा जब विकास पर बात करती है तो मौन साध जाते हैं.
हम तो उनसे शुरू से कह रहे हैं कि बताएं भाजपा के अलग होने के बाद सवा दो साल में उनकी सरकार की क्या उपलिब्ध रही है. इस सीधे से सवाल का जवाब वो बिहार की जनता के सामने क्यों नहीं दे पा रहे हैं? हम जब पूछते हैं कि राजद के 15 और कांग्रेस के 35 साल के बिहार पर शासन के दौरान विकास के क्या काम हुए तो वो मुद्दे को जान-बूझकर क्यों भटकाने लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version