स्टार प्रचारक भाजपा : आडवाणी, जोशी, सुषमा, राजनाथ, जेटली, ईरानी, शिवराज व शत्रु भी
पटना : विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और महागंठबंधन ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. कांग्रेस की सूची में सोनिया, मनमोहन व राहुल हैं, तो भाजपा ने आडवाणी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को स्टार कंपनेर बनाया है. नाराज चल रहे नेता सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी सूची में […]
पटना : विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और महागंठबंधन ने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. कांग्रेस की सूची में सोनिया, मनमोहन व राहुल हैं, तो भाजपा ने आडवाणी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को स्टार कंपनेर बनाया है. नाराज चल रहे नेता सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी सूची में है. राजद व जदयू की ओर से लालू प्रसाद व नीतीश कुमार मुख्य स्टार प्रचारक होंगे.
भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी है. उसमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे पुराने दिग्गज नेता भी शामिल हैं. भाजपा नेतृत्व से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी भी इसमें शामिल हैं.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं. उनकी हर चरण में सभाएं रखने की योजना है. मालूम हो कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को पार्टी ने मार्गदर्शक मंडल में रखा है. ये दोनों वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के पोस्टर से भी गायब हैं.