संतुलित जीवन जीना हर किसी के लिए जरूरी
पटना : जैन समाज द्वारा दस लक्षण महापर्व का छठा दिन बुधवार को उत्तम संयम धर्म के रूप में मनाया गया. सुबह समाज जनो ने ध्यान, सामयिक एवं मूल नायक भगवान का अभिषेक किया एवं शांतिधारा में शामिल हुए. कांग्रेस मैदान के दिगंबर जैन में मंगलाचरण 10 उपवास करने महिलाएं ने सुंदर स्वर में मंत्रोच्चार […]
पटना : जैन समाज द्वारा दस लक्षण महापर्व का छठा दिन बुधवार को उत्तम संयम धर्म के रूप में मनाया गया. सुबह समाज जनो ने ध्यान, सामयिक एवं मूल नायक भगवान का अभिषेक किया एवं शांतिधारा में शामिल हुए. कांग्रेस मैदान के दिगंबर जैन में मंगलाचरण 10 उपवास करने महिलाएं ने सुंदर स्वर में मंत्रोच्चार द्वारा विधि विधान से पूजा की एवं अर्घ्य समर्पित किये.
सभा को संबोधित करते हुए मनोज भैयाजी ने उत्तम संयम धर्म के पयार्य एवं इसकी जीवन में उपादेयता के बारे में बताया. उन्होंने संतुलित जीवन जीवने की सलाह दी. महेश जैन, ऋषभ जैन एवं मीरा छाबड़ा जिनेश जैन, डॉ गीता जैन,वीणा जैन, पुष्पा जैन, सरिता सेठी सहित सैकड़ों श्रावक उपस्थित थे.