छेड़खानी मामले में गिरफ्तारी का आदेश

पटना. छेड़खानी से परेशान 10वीं की छात्रा के मामले को एसएसपी विकास वैभव ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने पुनपुन थाने को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. आरोपी गांव से लापता है. पटना में वह कहां रहता है और किसका ऑटो चलाता है, पुलिस छानबीन कर रही है. छात्रा के साथ एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 8:50 AM
पटना. छेड़खानी से परेशान 10वीं की छात्रा के मामले को एसएसपी विकास वैभव ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने पुनपुन थाने को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
आरोपी गांव से लापता है. पटना में वह कहां रहता है और किसका ऑटो चलाता है, पुलिस छानबीन कर रही है. छात्रा के साथ एसएसपी से मिले परिजनों ने छेड़खानी के पूरे मामले को बताया. पिता ने कहा कि हमलोग तंग आ गये हैं, लड़की को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.
गांव से उसे हटाकर पटना लाये हैं, पर यहां भी सुखारी छेड़खानी से बाज नहीं आ रहा है. लड़की के पिता ने आवेदन देकर गिरफ्तारी की मांग की है. पटना में रह रही लड़की के चाचा ने बताया कि मना करने पर भी वह धमकी दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version