19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंकशन को उड़ाने की धमकी, हरकत में आयी पुलिस

पटना : पटना के 100 डॉयल नंबर पर जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. कॉल करके पुलिस को चुनौती दी गयी है कि बचा सको तो बचा लो, चौबीस घंटे में बम से पटना जंकशन को उड़ा दिया जायेगा. अब तक दो बार कोतवाली में तथा एक बार 100 डॉयल पर […]

पटना : पटना के 100 डॉयल नंबर पर जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. कॉल करके पुलिस को चुनौती दी गयी है कि बचा सको तो बचा लो, चौबीस घंटे में बम से पटना जंकशन को उड़ा दिया जायेगा. अब तक दो बार कोतवाली में तथा एक बार 100 डॉयल पर कॉल आ चुका है. यह फेक कॉल है या फिर हकीकत, इसका खुलासा तो मामले के पटाक्षेप के बाद होगा, पर पटना पुलिस धमकी के बाद हरकत में आ गयी है. जंकशन इलाके में पटना पुलिस व जीआरपी भी पुलिस बल के साथ सर्च अॉपरेशन में जुट गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
दरअसल, पटना पुलिस के 100 डॉयल पर मंगलवार की रात नौ बजे एक कॉल आयी थी. कॉल करने वाले ने अपना नाम अजित मेहता बताया था. उसने धमकी दी कि बम से पटना जंकशन को उड़ा दिया जायेगा. बचा लेने की चुनौती भी दी. यह सूचना तत्काल एसएसपी विकास वैभव को दी गयी.
उन्होंने कॉल की पूरी टेपिंग सुनी. जिस नंबर से कॉल आयी थी, उसका सीडीआर निकालने का निर्देश एसएसपी ने दिया है. पुलिस की जांच प्रक्रिया चल ही रही थी कि दूसरी कॉल इसी नंबर से कोतवाली थाने में आयी. यहां भी वहीं धमकी दी गयी, लेकिन इसबार उसने अपना नाम उदय महतो बताया. इसके बाद सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी, जो मामले के सत्यापन में जुटा हुआ है. धमकी का सिलसिला यहीं नहीं खत्म हुआ. बुधवार की सुबह एक बार फिर कोतवाली में धमकी भरी कॉल आयी.
100 डॉयल पर धमकी देने के मामले में एसएसपी के आदेश पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात व्यकित के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. एसएसपी का कहना है कि अगर किसी ने अफवहा फैलाने की काेशिश की है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आम लाेगों से अपील किया है कि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति, य वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचना दें.
वहीं एहितयात क तौर पर मीठापुर बस स्टैंड, जंकशन, अन्य सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
जंकशन के सुनसान इलाके पर पुलिस की नजर
धमकी के बाद पटना पुलिस हरकत में आ गयी है. एसएसपी ने रेल एसपी पीएन मिश्रा से वार्ता कर एक टीम गठित किया जंकशन इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया है. इसमें रेल पुलिस व पटना पुलिस के साथ एसआरएफ को भी लगाया गया है. जंकशन के सूनसान इलाके पर नजर रखी जा रही है. संदिग्ध वस्तुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है.
रेलवे की तरफ से भी अनाउंस करके सबको सचेत किया जा रहा है. सामानों की विधिवत जांच की जा रही है. जिस नंबर से धमकी आयी है. पुलिस ने उसका सीडीआर निकाल लिया है. कॉल बिहार के बाहर से की गयी है. यह कॉल पुलिस को सिर्फ परेशान करने के लिए की गई है या फिर यह संजीदा मामला है, यह तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है पर सत्यापन गहरायी से की जा रही है. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, बहुत जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है.
एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि धमकी भरी कॉल आयी है. सत्यापन कराया जा रहा है. टीम गठित की गयी है. कुछ क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. जल्द ही हकीकत सामने आ जायेगी.
2 सितंबर 2015 को भी एक युवक ने पटना पुलिस को पटना जंकशन को उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसके नंबर को ट्रेस किया और रक्सौल से उसे गिरफ्तार किया. उसका नाम निरंजन है. पटना एयरपोर्ट को भी उड़ाने की भी धमकी मिली थी. पुलिस ने आरा से आरोपित को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें