गदहा लेकर विरोध करने BJP पार्टी आफिस पहुंचे कार्यकर्ता
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाने वालीपार्टी बीजेपी का तो हाल और भी बुरा है. बीजेपी की सीटिंग विधायक सुखदा पांडेय और ब्रम्हपुर की विधायिका दिलमणी देवी के […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पसंदीदा उम्मीदवार का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाने वालीपार्टी बीजेपी का तो हाल और भी बुरा है. बीजेपी की सीटिंग विधायक सुखदा पांडेय और ब्रम्हपुर की विधायिका दिलमणी देवी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालाय में पहले अर्धनग्न प्रदर्शन किया और अब गदहा लेकर पार्टी कार्यालय पहुंच गये.
कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पार्टी कार्यालय में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. गदहे के साथ पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने गदहों के सर पर बीजेपी के चुनाव कैंपेन की टोपी लगा दी थी. जिसपर लिखा हुआ है अबकी बार, भाजपा सरकार. साथ ही एक गदहे के गले में सुशील मोदी के विरोध में लिखकर सफेद कागज से साथ टांग दिया गया है. टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं की बात हालांकि अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक नहीं पहुंच पायी है. लेकिन इस विरोध से इतना स्पष्ट है कि अंदर सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.