Loading election data...

मतदाताओं में नहीं बांटे शराब : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : वैसे तो चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे से लेकर शराब और कबाब का इंतजाम होता है. कई पार्टियां इसके लिए बकायदा अलग से फंड रखती हैं. छुप-छुपाके चलने वाले इस खेल में मतदाताओं को शराब पिलाने का लालच देकर वोट मांगे जाते हैं. लेकिन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 6:56 PM

पटना : वैसे तो चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पैसे से लेकर शराब और कबाब का इंतजाम होता है. कई पार्टियां इसके लिए बकायदा अलग से फंड रखती हैं. छुप-छुपाके चलने वाले इस खेल में मतदाताओं को शराब पिलाने का लालच देकर वोट मांगे जाते हैं. लेकिन रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ऐसा नहीं सोचते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के उम्मीदवारों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और दल के अन्य सदस्यों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उन्हें क्षेत्र में मतदाताओं के बीच शराब बांटने की शिकायत मिली तो वे उस उम्मीदवार पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ उसकी उम्मीदवारी भी छीन लेंगे.

नीतीश कुमार से अलग होने के बाद कई बार उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ने पर इसके लिए नीतीश कुमार को दोषी ठहराया था. गौरतलब हो कि इन दिनों बिहार में शराब दुकानों की बढ़ती संख्या भी एक चुनावी मुद्दा बन चुका है. जन अधिकार मोर्चा के नेता और सांसद पप्पु यादव ने भी अपने घोषणा पत्र में शराब की दुकानों को बंद कराने की बात कही है. पप्पु ने तीसरे मोर्चे की सरकार बनने के बाद इसे लागू करने का वादा कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version