Advertisement
टाइम्स नाऊ सी वोटर सर्वे में बिहार में एनडीए की सरकार,महागंठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर
बिहार बिधानसभा चुनाव में टाइम्स नाऊ और सी वोटर सर्वे में चौकाने वाले आकंड़े देखने को मिल रहे हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार में लड़ाई कांटे की है लेकिन एनडीए गठबंधन जदयू महागंठबंधन से आगे है. सर्वे की माने तो मात्र दो सप्ताह में बिहार की चुनावी तस्वीर बदल गई है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी […]
बिहार बिधानसभा चुनाव में टाइम्स नाऊ और सी वोटर सर्वे में चौकाने वाले आकंड़े देखने को मिल रहे हैं. सर्वे के मुताबिक बिहार में लड़ाई कांटे की है लेकिन एनडीए गठबंधन जदयू महागंठबंधन से आगे है. सर्वे की माने तो मात्र दो सप्ताह में बिहार की चुनावी तस्वीर बदल गई है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का चुनाव में वोट शेयर 08 सितंबर 2015 तक मात्र 40 फीसदी था जो 23 सितंबर 2015 को बढ़कर 43 प्रतिशत हो गया है.
सर्वे में पार्टियों के सीट की संख्या पर बात करें तो 08 सितंबर 2015 को सर्वे में बीजेपी और उसके सहयोगियों को जहां 102 सीटें मिल रही थीं वहीं जदयू और उसके महागंठबंधन को 124 सीटें और बाकी को 17 सीटें. लेकिन 23 सितंबर 2015 ठीक दो सप्ताह में तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. 23 सितंबर के सर्वे के मुताबिक बीजेपी एलाएंस को 117 सींटे और जदयू एलाएंस को 112 सींटे वहीं अन्य को 14. सर्वे के मुताबिक मात्र दो सप्ताह में एनडीए के वोट शेयरिंग प्रतिशत और सीटों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. इस प्रकार जदयू एलाएंस को जहां 12 सीटों का नुकसान दिख रहा है वहीं बीजेपी को पांच सीटों का फायदा मिल रहा है.
हां जदयू महागंठबंधन के लिए राहत की बात ये है कि सर्वे में लोगों से पूछे गए सवाल कि बिहार के लिए बेहतर मुख्यमंत्री कौन हो सकता है उसमें नीतीश कुमार को 46.08 फीसदी लोगों ने बेहतर बताया है. जबकि सुशील मोदी को 16.08 फीसदी,जीतन राम मांझी को 6.7 फीसदी और राम विलास पासवान को 3.9 फीसदी लोगों ने बेहतर मुख्यमंत्री के तौर पर बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement