‘सूबे में न न्याय मिल रहा, न ही विकास हो रहा’ : रविशंकर

औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद के गांधी मैदान में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये दिये, ताकि यहां गरीबी हटाया जा सके. युवाओं को रोजगार मिल सके. हर क्षेत्रों में विकास हो सके, लेकिन नीतीश कुमार, लालू प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 6:18 AM
औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद के गांधी मैदान में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये दिये, ताकि यहां गरीबी हटाया जा सके. युवाओं को रोजगार मिल सके.
हर क्षेत्रों में विकास हो सके, लेकिन नीतीश कुमार, लालू प्रसाद के साथ मिल कर विकास के पैसे को झूठला रहे हैं. आज बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गयी है और इसके पीछे 25 सालों का शासन जिम्मेवार है. सूबे में लोगों को न न्याय मिल रहा है न ही विकास हो रहा है.
हम विकास की बात करते हैं और महागंठबंधन के लोग विनाश की बात करते हैं. हारे हुए, थके हुए हताश लोग मोदी को हराने में लगे हैं, जो संभव नहीं है. बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. जनता का आशीर्वाद एनडीए गंठबंधन को मिल रहा है. इस बार बदलाव होकर रहेगा.

Next Article

Exit mobile version