महागंठबंधन का जारी होगा न्यूनतम साझा कार्यक्रम : अशोक चौधरी
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि महागंठबंधन न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी़ अगले पांच साल के लिए प्राथमिकता के आधार पर तय एजेंडा की शीघ्र घोषणा करेगी़ उन्होंने कहा कि महागंठबंधन में टिकट बंटवारे में सभी वर्ग का ख्याल रखा गया है़ इससे चुनाव में गंठबंधन को […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि महागंठबंधन न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी़ अगले पांच साल के लिए प्राथमिकता के आधार पर तय एजेंडा की शीघ्र घोषणा करेगी़ उन्होंने कहा कि महागंठबंधन में टिकट बंटवारे में सभी वर्ग का ख्याल रखा गया है़
इससे चुनाव में गंठबंधन को सफलता मिलेगी़ उन्होंने कहा कि आरक्षण समाप्त किये जाने के आरएसएस के बयान से देश के पिछड़े दलितों के मन में असुरक्षा व भय का माहौल पैदा हो गया है़
आरएसएस संविधान व्यवस्था से इतर व्यवस्स्था चाहती है़ कांग्रेस का मानना है कि समाज का हर वर्ग एक समान आर्थिक, सामाजिक स्थिति में आये व उसके लिए जो भी करना आवश्यक होगा किया जायेगा़
इस कड़ी में कांग्रेस पहली राजनीतिक संगठन है जो अपने एसटी, एससी, ओबीसी व महिलाओं के लिए पचास फीसदी आरक्षण का प्रावधन किया है़ टिकट बंटवारे में लगाये गये आरोप के जवाब में श्री चौधरी ने कहा आरोप बेबुनियाद है़ चुनाव लड़ने की इच्छा सबको होती है़ जिसे टिकट नहीं मिलता है वह इस तरह का आरोप लगाते है़
अगर इस संबंध में पार्टी के किसी नेता को कुछ कहना है तो वे कांग्रेस अालाकमान के पास अपनी बात रख सकते है़ं इससे अगल बयानबाजी करने पर पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी़ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है़ कांग्रेस का कोई आधिकारिक बयान नहीं है़ महागंठबंधन से मुलायम यादव के बाहर निकलने पर कहा कि वह उनका मामला है़
बिहार में सेकुलर पार्टी एक जगह हो यह कांग्रेस की शुरू से मंशा रही है़ चुनाव में गंठबंधन की जीत हो इसके लिए जदयू को गोविंदपुर व मनिहारी सीट दी गयी़ संवाददाता सम्मेलन में हरखु झा, एच़के़वर्मा, विनोद सिहं यादव, प्रदीप चौधरी सहित अन्य नेता उपस्थित थे़