एनडीए-महागंठबंधन में कांटे की टक्कर : सी-वोटर और टाइम्स नाउ का सर्वे

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के बाद कराये गये एक सर्वे में एनडीए और महागंठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जाहिर किया गया है. गुरुवार को जारी किये गये सी-वोटर और टाइम्स नाउ के इस सर्वे के मुताबिक भाजपा की अगुआई वाला एनडीए नीतीश के नेतृत्ववाले महागंठबंधन से आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 6:31 AM
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के बाद कराये गये एक सर्वे में एनडीए और महागंठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जाहिर किया गया है. गुरुवार को जारी किये गये सी-वोटर और टाइम्स नाउ के इस सर्वे के मुताबिक भाजपा की अगुआई वाला एनडीए नीतीश के नेतृत्ववाले महागंठबंधन से आगे निकल सकता है, लेकिन सीटों का अंतर मामूली ही रहेगा.
सर्वे में 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को 117 सीटें, महागंठबंधन को 112 और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.सर्वे की दिलचस्प बात यह है कि सीट बंटवारे से एनडीए को लाभ हुआ है और उसकी सीटों और वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है. सर्वे में मुख्यमंत्री पद के लिए लोकप्रियता के मामले में नीतीश कुमार अब भी अन्य दावेदारों से बहुत आगे हैं. 46.8% लोगों ने इस पद के लिए उन्हें अपनी पहली पसंद बताया है़
भाजपा के सुशील कुमार मोदी को 16%, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 6.7% और रामविलास पासवान को 3.9% लोगों ने वोट किया. सीटों के बंटवारे से पहले आठ सितंबर को कराये गये सर्वे में एनडीए को 40% वोट शेयर के साथ 102, महागंठबंधन को 43% वोट शेयर के साथ 124 और अन्य को 17% वोटर शेयर के साथ 17 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया. वहीं, सीट बंटवारे के बाद 23 सितंबर को कराये गये सर्वे में इसमें थोड़ा फेरबदल देखा गया.
भाजपा की सीटों की संख्या तीन प्रतिशत वोट शेयर के इजाफे के साथ बढ़ कर 117 हो गयी. वहीं महागंठबंधन की सीटों की संख्या एक फीसदी वोट की गिरावट के साथ 112 रह गयी. अन्य की सीटें 14 रह गयी.

Next Article

Exit mobile version