वाम दलों के प्रत्याशी की घोषणा 27 के बाद
पटना : चुनाव के लिए वाम दलों ने अब-तक 37 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. 37 सीटों पर कोई टकराव न हो, इसको देखते हुए वाम दल ठोक-बजा कर प्रत्याशी चयन को ले कर लगातार बैठकें कर रहे हैं. प्रत्याशी चयन को ले कर शेष बची हैं 37 सीटें, किंतु वाम […]
पटना : चुनाव के लिए वाम दलों ने अब-तक 37 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. 37 सीटों पर कोई टकराव न हो, इसको देखते हुए वाम दल ठोक-बजा कर प्रत्याशी चयन को ले कर लगातार बैठकें कर रहे हैं. प्रत्याशी चयन को ले कर शेष बची हैं 37 सीटें, किंतु वाम दलों में इन सीटों के लिए कम-से-कम 100 दावेदार हैं. सबसे अधिक दावेदार भाकपा-माले में हैं.
भाकपा-माले ने चौथे व पांचवें चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा अब-तक नहीं की है. इस मामले में दूसरे नंबर पर सीपीआई है. अब-तक वाम दलों ने 206 प्रत्याशी घोषित किये हैं. पहले चरण के लिए नामांकन का काम पूरा होने के बाद गुरुवार से सभी वाम दल शेष बचे प्रत्याशियों के चयन में अपना पसीना बहा रहे हैं.
गुरुवार को भाकपा-माले, सीपीआई और माकपा की प्रत्यशी चयन को लेकर घंटों मंथन बैठक चली, किंतु कोई ठोस निर्णय तीनों में कोई दल नहीं ले पाये.
सीपीआई ने शेष सीटों पर 27-28 सितंबर तक अपने प्रत्याशी घोषित करने के संकेत दिये हैं. सीपीआई की 27 सितंबर को स्टेट काउंसिल की बैठक है. पार्टी उसी दिन या अगले दिन अपने शेष प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.
भाकपा-माले भी उसी दिन चौथे और पांचवें चरण के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करेगी. छह वाम दलों ने पहली बार एक हो कर चुनाव लड़ने का ऐलान तो किया है, किंतु पहली ही सूची में उनका ऐलान फ्लॉप हो गया है.
सात सीटों पर वाम दल फ्रेंडली-फाइट कर रहे हैं. फ्रेंडली-फाइट न हो, इसके लिए वाम दलों के शीर्ष नेताओं ने प्रयास तो किया, किंतु कोई सफलता नहीं मिली. शेष बची 37 सीटों पर प्रत्याशी चयन में कहीं कोई फ्रेंडली-फाइट की स्थिति न बने, इसको ले कर माकपा, भाकपा और माले में गंभीर मंथन चल रहा है.
वाम दलों के अब-तक घोषित प्रत्याशी
भाकपा : 81
माकपा : 36
भाकपा-माले : 75
एसयूसीआई : 10
आरएसपी : तीन
फारबर्ड ब्लॉक : एक