नीतीश-लालू की एकता देख भाजपा हुई बेचैन

प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बोले पटना : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच की एकता को देख कर भाजपा बेचैन हो गयी है और वह घबराहट में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 6:50 AM
प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बोले
पटना : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच की एकता को देख कर भाजपा बेचैन हो गयी है और वह घबराहट में है. इसलिए उनके नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच अच्छा संबंध है और भाजपा इस तरह की बयानबाजी कर मतभेद पैदा करना चाहती है, लेकिन वह अपने इरादों में कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू ने भाजपा को उखाड़ने का संकल्प लिया है. भाजपा जनता के बीच उखड़ भी चुकी है. इसका अहसास उन्हें हो भी गया है.
जिस शालीनता से महागंठबंधन ने पहले अपनी सीटों फिर प्रत्याशियों का एलान किया उससे भाजपा बड़ी हैरत में है. एनडीए में तो नेता सिर फुटव्वल कर रहे हैं. उनके गंठबंधन के ही एक नेता दूसरे पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं जैसे कोई विपक्ष आरोप लगाता है. उनकी जमीनी पकड़ कमजोर पड़ गयी है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच का स्प्रिट देख कर भाजपा को समझ में कुछ नहीं आ रहा है.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व का अब तक चयन नहीं करने से भाजपा की तो पहले ही हार हो गयी थी, अब प्रत्याशियों के चयन में दोबारा उनकी हार हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आयेंगे तब उनकी करारी हार सबके सामने होगी.
नीतीश ने दिया जेटली के पत्र का जवाब, बिहार के साथ विशेष राज्य का दर्जा ही करेगा न्याय

Next Article

Exit mobile version