13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द 605 की उम्मीदवारी बरकरार

पटना : पहले चरण के 10 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में हुए नॉमिनेशन की जांच में 24 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गये. अब 605 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन सही पाये गये हैं. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित है़ नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद आयोग द्वारा चुनाव चिह्न का […]

पटना : पहले चरण के 10 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में हुए नॉमिनेशन की जांच में 24 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गये. अब 605 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन सही पाये गये हैं.
नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित है़ नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद आयोग द्वारा चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा़ विभाग से मिली सूचना के अनुसार, जिन विधानसभा क्षेत्रों से नॉमिनेशन रद्द हुआ है, उनमें समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर से
एक, सरायरंजन से तीन, बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल से एक, खगड़िया के परबत्ता से एक, भागलपुर के पिरपैंती से दो, नाथनगर से एक, मुंगेर के तारापुर से एक, लखीसराय के सूर्यगढ़ा से दो, रजौली से दो और जमुई के सिकंदरा से एक, झाझा से तीन और चकाई से एक का नामांकन रद्द हो गया है़
जानिए उम्मीदवारों की संपत्ति
प्रेम कुमार, एनडीए
नकद : 28,500 रुपये व पत्नी के पास नौ हजार रुपये
अचल संपत्ति : 33 लाख 90 हजार 88 रुपये और उनकी पत्नी के पास नौ लाख 14 हजार 78 रुपये की जमीन
हथियार : एक रिवॉल्वर, एक बंदूक व एक राइफल
िवधानसभा क्षेत्र : बोधगया
डॉ श्यामदेव पासवान, एनडीए
अचल संपत्ति : 46 लाख 59 हजार 489 रुपये, उनकी पत्नी के पास 16 लाख 49 हजार 68 रुपये व आश्रित के पास सात लाख 44 हजार 752 रुपये
जमीन : करीब 14 एकड़
विधानसभा क्षेत्र : जहानाबाद
मुंिद्रका सिंह यादव, महागंठबंधन
नकद : तीन लाख
अचल संपत्ति : करीब तीन लाख रुपये विभिन्न बैंकों में जमा, एक लाख का एलआइसी, पांच लाख पचास हजार की गाड़ी, तीन लाख पचास हजार का गहना है
जमीन : दो एकड़ कृषि
इन उम्मीदवारों ने यहां से किया नामांकन
औरंगाबाद : निवर्तमान विधायक रामाधार सिंह,बसपा प्रत्याशी कौशल सिंह,शिव सेना के प्रत्याशी जयशंकर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू कुमार
कुटुंबा : पूर्व सीएम के पुत्र संतोष सुमन,निर्दलीय भोला राजवंशी, गणोश पासवान, नवीनगर सीट से पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह, बसपा नेत्री मंजु देवी, निर्दलीय विजीत कुमार
रफीगंज : निर्दलीय विशाल कुमार व प्रमोद कुमार ने नामांकन के लिए परचे भरे
ओबरा : माले प्रत्याशी राजाराम सिंह
गोह : सीपीआइ से सुरेश प्रसाद यादव व बसपा से अक्षय कुमार
नवीनगर : निर्दलीय प्रत्याशी रंजन कुमार तिवारी
गया नगर : भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार
वजीरंगज : भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी के संजय प्रसाद
बेलागंज : हम के शारिम अली
गुरु आ : कम्युनिस्ट पार्टी के उपेंद्र यादव
बोधगया : भाजपा के श्यामदेव पासवान
अतरी : भाकपा के सीताराम यादव
इमामगंज : बसपा के मथुरा पासवान, शोषित समाज दल के रघुनीराम शास्त्री
बाराचट्टी : राजद की समता देवी
सासाराम : निर्दलीय प्रत्याशी राम प्रसाद नायडू
नोखा : हिमांशु कुमार उर्फ पप्पू श्रीवास्तव,निर्दलीय प्रत्याशी यशोदा कुशवाहा
करगहर : बहुजन मुक्ति मोरचा से रामप्रताप सिंह
चेनारी : शोषित समाज दल से रामविलास राम
डेहरी : निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र मौर्य, रामगोविंद दूबे व भाकपा माले लिबरेशन के अशोक कुमार सिंह
दिनारा : निर्दलीय प्रत्याशी चांद खां
जहानाबाद : राजद से मुंद्रिका सिंह यादव
घोषी : जदयू से कृष्णनंद वर्मा,नेशनल जनता पार्टी से विमल कुमार, निर्दलीय रजनीश कुमार
मखदुमपुर : भारतीय इंकलाब पार्टी से अरुण कुमार
कैमूर : भभुआ विधानसभा से सपा उम्मीदवार नीतू सिंह यादव व निर्दलीय के रूप में जागेश्वर सिंह
चैनपुर : बसपा उम्मीदवार जामा खां व दिनदयाल सिंह, प्रभु नारायण सिंह (निर्दलीय)
भभुआ : सपा उम्मीदवार नीतू सिंह यादव व बसपा उम्मीदवार जामा खां
आठ विधानसभा क्षेत्रों में 14 से अधिक प्रत्याशी
पटना : पहले चरण के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 14 से अधिक प्रत्याशी हैं. इन क्षेत्रों में समस्तीपुर से 18, मोरवा से 18, मोहिउद्दीन नगर से 18, कल्याणपुर और वारिस नगर में 15-15, शेखपुरा से 17, खगड़िया के परबत्ता से 16 और जमुई से 18 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये हैं. इस प्रकार आयोग को आठ विस क्षेत्रों में दो-दो बैलेटिंग यूनिट उपलब्ध कराने होंगे.
यदि इन प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया, तो चुनाव आयोग को इन क्षेत्रों के लिए हर मतदान केंद्र पर मतदान के लिए इवीएम के दो-दो बैलेटिंग यूनिट उपलब्ध कराने होंगे. एक इवीएम में मात्र 14 प्रत्याशी और एक नोटा देने का प्रावधान है़
प्रथम चरण : 605 उम्मीदवारों में 29 से अधिक करोड़पति
िवधानसभा क्षेत्र
खगड़िया
मनोहर कुमार यादव
जन अधिकार पार्टी
बैंक बैलेंस : 246939 रुपये (एसबीआइ में), 113910 रुपये (एचडीएफसी में), 48000 (सहारा इंडिया में),
नकद: 80000रुपये
आभूषण: सोना 60 ग्राम और चांदी (कीमत: 18000 रुपये )
गाड़ी: बोलेरो
मकान : कीमत 30 लाख
जमीन: तीन एकड़ (कीमत 75 लाख)
िवधानसभा क्षेत्र
तारापुर
मेवालाल चौधरी
जदयू
नगद : 40 हजार
बैंक डिपोजिट : 1 करोड़ 43 लाख 69 हजार 804
एनएससी : 3 लाख 50 हजार
जेवरात : स्वयं : 15 ग्राम सोना
पत्नी : 300 ग्राम सोना
500 ग्राम चांदी
वाहन : (पत्नी के नाम) : स्कॉर्पियो
िवधानसभा क्षेत्र
जमुई
अनिल सिंह
निर्दलीय
नकद : 4800
बैंक बैंलेस : 12 लाख 85 हजार 195
वाहन : होंडा सीआरवी (22 लाख)
टोयोटा इनोवा (9 लाख)
स्कॉर्पियो (12 लाख)
स्वीफ्ट कार (7.5 लाख)
खुली जीप (7 लाख)
बुलैट (1.7 लाख)
आभूषण : 6 ग्राम सोना की अंगूठी
जमीन : 2 करोड़ 45 लाख
पत्नी की संपत्ति
नकद – 4500
बैंक बैलेंस – 6544
आभूषण – 200 ग्राम सोना (कीमत 52 हजार)
जमीन की कीमत – 1 करोड़
िवधानसभा क्षेत्र : उजियारपुर
आलोक मेहता, राजद
बैंक बैलेंस : 3.41 लाख
नकद : 95000
जमीन : 5.21 करोड़ की
पत्नी के पास आभूषण व जमीन लगभग 81.56 लाख
हथियार : िरवाल्वर
कर्ज: 3525000
पत्नी पर कर्ज :581072
िवधानसभा क्षेत्र : नवादा
राजवल्लभ प्रसाद, राजद
बैंक बैलेंस : 01 करोड़ 07 लाख
नकद : 50000
जमीन : 11 करोड़ की जमीन
पत्नी के नाम पर िकतना : 2600000
गािड़यां : 05
हथियार : 00
आपरािधक मामले : 00
िवधानसभा क्षेत्र : हिसुआ
कौशल यादव, जदयू
बैंक बैलेंस : 2070000
नकद : 2950000
जमीन : 55 एकड़
गािड़यां : 02
हथियार : 03
आपरािधक मामले : 08
िवधानसभा क्षेत्र : तारापुर
शकुनी चौधरी, हम
कुल चल संपत्ति : 68,19,983
वाहन : दो जीप एवं एक स्कार्पियों
जेवरात : 5 भर सोने का जेवरात
हथियार : एक राइफल, एक दोनाली
बंदूक एवं 32 बोर का रिवाल्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें