एमडीएम रसोइया बनायेंगे चुनाव कर्मियों के लिए भोजन
पटना : इस बार विधानसभा चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों को खाना खाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ना ही उन्हें अपने साथ खाद्य सामग्री ले जाने की जरुरत पड़ेगी, ना ही उन्हें किसी पर आश्रित ही रहना पड़ेगा. उनके लिए इस बार खाना मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइए बनाएंगे. चुनाव में कहीं कोई […]
पटना : इस बार विधानसभा चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों को खाना खाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. ना ही उन्हें अपने साथ खाद्य सामग्री ले जाने की जरुरत पड़ेगी, ना ही उन्हें किसी पर आश्रित ही रहना पड़ेगा. उनके लिए इस बार खाना मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइए बनाएंगे.
चुनाव में कहीं कोई चुनाव से जुड़े कर्मचारियों को खाना खिलाकर उससे बेजा लाभ नहीं उठा जाएं. कार्मिक कल्याण कोषांग इसकी पूरी व्यवस्था करेगा और उनकी जिम्मेवारी होगी कि एक भी चुनावकर्मी को दिक्कत नहीं हो. डीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि एमडीएम के रसोइए के साथ आंगनबाड़ी कर्मियों की मदद भी ले जाएगी और चुनावकर्मियों को ताजा भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.
हर चुनावकर्मी को मिलेगा मेडिकल किट
चुनाव में लगे कर्मचारियों को अपनी छोटी-मोटी बीमारियों को दूर करने का नुस्खा भी उन्हीं के पास होगा. हर चुनाव कर्मचारी को एक मेडिकल किट दिया जायेगा, यदि चुनाव कर्मचारियों की ड्यूटी दूरस्थ इलाके में लग जाये, तो उन्हें डाॅक्टर की खोज में परेशान नहीं होना पड़े.
डीएम ने बताया कि चुनाव कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए यह किट दिया जायेगा, जिसमें मौसमी बीमारियों की दवाईयां उपलब्ध रहेंगी. दवाईयों के इस्तेमाल के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.