नेताजी के घर गये, तो आपकी खैर नहीं

चुनावी हथौड़ा : चुनाव में चाकरी छोड़ें पुलिसकर्मी, आचार संहिता का पूरी तरह रखें ख्याल पटना : आचार संहिता में नेताजी की चाकरी किसी भी पुलिसकर्मियों को महंगी पड़ सकती है. थानेदारों को सख्त निर्देश दिये गये हैं. नेताजी के घर बुलावे पर अगर वर्दीधारी पहुंचे, तो उनके खिलाफ संबंधित थाने के थानेदार स्टेशन डायरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 7:12 AM
चुनावी हथौड़ा : चुनाव में चाकरी छोड़ें पुलिसकर्मी, आचार संहिता का पूरी तरह रखें ख्याल
पटना : आचार संहिता में नेताजी की चाकरी किसी भी पुलिसकर्मियों को महंगी पड़ सकती है. थानेदारों को सख्त निर्देश दिये गये हैं. नेताजी के घर बुलावे पर अगर वर्दीधारी पहुंचे, तो उनके खिलाफ संबंधित थाने के थानेदार स्टेशन डायरी भरेंगे. जो भी वार्ता होगी, वह स्टेशन डायरी में दर्ज होगी. पूरी कार्रवाई में थानेदार को निष्पक्षता बरतनी है.
अगर पक्षपात की कार्रवाई हुई, तो थानेदार भी नपेंगे.आचार संहिता लागू होने के बाद भी कुछ पुलिस कर्मियों की आदत में सुधार नहीं आ रहा है. चुनाव आयोग के डायरेक्शन को भूल कर राजनीतिक गलियारे में व्यक्तिगत संबंधों को निभाने में जुटे हुए हैं. पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिली है कि राजधानी के प्रभावशाली नेताओं के दरबार में कुछ पुलिसकर्मी हाजिरी दे रहे हैं.
नेताजी के निर्देश पर पुलिस का इस्तेमाल हो रहा है और इसकी जानकारी पदाधिकारियों तक बाद में पहुंच रही है. इस गोपनीय रिपोर्ट के बाद एसएसपी विकास वैभव ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि कोई भी नेता फोन करके जो भी वार्ता करे, उसे स्टेशन डायरी में दर्ज किया जाये. कार्रवाई के मामले में डायरेक्शन देने के लिए घर बुलायें तो मामला दर्ज किया जाए.
डीएसपी सचिवालय मामले में डीएम ने आयोग को भेजी रिपोर्ट
डीएसपी सचिवालय अशोक कुमार चौधरी आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आरोपित बन गये हैं. पिछले दिनों डीएसपी ने इंस्पेक्टर सचिवालय से बोला था कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद बुला रहे हैं.
उन्होंने थानेदार को आवास पर जाने के लिए बोला था. इस मामले में थानेदार ने रिपोर्ट की है और पुलिस पदाधिकारियों के बाद डीएम डॉ प्रतिमा ने चुनाव आयोग को इस मामले में रिपोर्ट की है. इस मामले में डीएसपी पर कार्रवाई तय है.

Next Article

Exit mobile version