इमरजेंसी की नयी व्यवस्था से परिजन परेशान, हंगामा
पटना : पीएमसीएच में हड़ताल खत्म होने के बाद अब इमरजेंसी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अधीक्षक हर दिन सुबह में दो घंटे कंट्रोल रूम में बैठ रहते हैं और एक मरीज के साथ इमरजेंसी में दो से अधिक परिजन को नहीं घुसने दिया जा रहा. अस्पताल प्रशासन की यह नयी व्यवस्था मरीज के […]
पटना : पीएमसीएच में हड़ताल खत्म होने के बाद अब इमरजेंसी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अधीक्षक हर दिन सुबह में दो घंटे कंट्रोल रूम में बैठ रहते हैं और एक मरीज के साथ इमरजेंसी में दो से अधिक परिजन को नहीं घुसने दिया जा रहा. अस्पताल प्रशासन की यह नयी व्यवस्था मरीज के परिजनों को रास नहीं आ रही है. वे गुरुवार को भी इमरजेंसी में जाने के लिए हंगामा करते दिखे. कई बार परिजनों को रोकने के क्रम में सुरक्षा गार्ड के साथ धक्का-मुक्की भी हुई़
इमरजेंसी में मरीज के साथ दो लोगों को जाने देने के बाद भीड़ कम गयी है. जिस इमरजेंसी में हर बेड पर पांच आदमी रहते थे, वह घट गये हैं. अस्पताल प्रशासन परिजनों के लिए रैन बसेरा तैयार करेगा और इसको लेकर गुरुवार को इमरजेंसी के चारों ओर के खाली जगहों को देखा गया है, ताकि मरीज के साथ आये लोग बाहर आराम से रह सके.
लगेगा सीसीटीवी कैमरा
पीएमसीएच ने निर्णय लिया है कि इमरजेंसी के हर उस कोने में कैमरा लगाया जायेगा, जहां पर अभी नहीं लगाया गया है. इसके अला इमरजेंसी में मरीजों को क्या सुविधा दी जायेगी और इमरजेंसी में कब जाना है और कब नहीं इसकी पूरी जानकारी दीवारों पर पोस्टर बनाकर चिपकाया जायेगा.