यहां सड़कों पर ही सजती हैं दुकानें

पटना सिटी : आंबेडकर गोलंबर गुड़ की मंडी के समीप में सड़कों पर ही शाम के समय फल-सब्जी की दुकानें सजती हैं. दरअसल महात्मा गांधी सेतु के नीचे में सब्जी मंडी बना कर दुकान आवंटित की गयी थीं, लेकिन वहां बनीं दुकानों में कुछ लोग ही सब्जी का कारोबार करते हैं, जबकि गोलंबर के चारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:51 AM
पटना सिटी : आंबेडकर गोलंबर गुड़ की मंडी के समीप में सड़कों पर ही शाम के समय फल-सब्जी की दुकानें सजती हैं. दरअसल महात्मा गांधी सेतु के नीचे में सब्जी मंडी बना कर दुकान आवंटित की गयी थीं, लेकिन वहां बनीं दुकानों में कुछ लोग ही सब्जी का कारोबार करते हैं,
जबकि गोलंबर के चारों ओर व चैलीटाड़ मुहल्ला जानेवाले मार्ग में सड़क पर ही ठेला व टोकरी लगा कर सब्जी व फलों की दुकानें लगायी जाती हैं. सुबह से स्थायी दुकानें वहां पर सजी रहती हैं, वहीं शाम में दुकानदारों की तादाद बढ़ जाती है. शाम में सब्जी मंडी में अधिकतर लोग खरीदारी को आते हैं. त्योहार के समय सब्जी के अलावा मौसमी फलों की भी दुकानें खुल जाती हैं. इधर, गायघाट से गांधी मैदान के बीच में परिचालन वन वे कर दिये जाने से इस मार्ग से ही गायघाट से गांधी मैदान के बीच बसों का परिचालन होता है.
इसके अलावा मालवाहक वाहनों, ईंट -बालू लदे ट्रैक्टरों व ऑटो के साथ रात्रि के समय गांधी सेतु पर चढ़नेवाले ट्रक व अन्य बड़े वाहनों का परिचालन भी इस मार्ग से होता है. गायघाट से पुरानी बाइपास में अगमकुआं व कुम्हरार को जोड़नेवाले संपर्क मार्ग होने की वजह से ट्रैफिक का दवाब भी बना रहता है. ऐसे में हादसा होना आम बात है.

Next Article

Exit mobile version