नॉर्थ इस्ट एक्स में खाने पर हंगामा

पटना : दिल्ली से न्यू जलपायी गुड़ी जा रही नार्थ इस्ट एक्सप्रेस में यात्रियों ने खाने को लेकर काफी हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि केयर टेकर खाने के नाम पर दोगुना रुपये वसूल रहा था. यात्रियों ने कंप्लेन बुक पर शिकायत भी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से न्यू जलपायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:53 AM
पटना : दिल्ली से न्यू जलपायी गुड़ी जा रही नार्थ इस्ट एक्सप्रेस में यात्रियों ने खाने को लेकर काफी हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि केयर टेकर खाने के नाम पर दोगुना रुपये वसूल रहा था. यात्रियों ने कंप्लेन बुक पर शिकायत भी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से न्यू जलपायी गुड़ी जा रही नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के एसी थ्री कोच में संजय मजूमदार आदि लोग सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने खाने का आर्डर किया. जिस खाने का रेट 55 रुपये था.
उसके बदले यात्रियों से 120 रुपये मंगा जा रहा था. इस पर जब यात्रियों ने विरोध किया तो केयर टेकर का कहना था कि रेट बढ़ गया है. इस पर नाराज यात्री पेंट्रीकार मैनेजर के पास पहुंचे लेकिन वहां भी कुछ नहीं हो पाया. इसपर यात्री नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. यात्रियों ने बीच रास्तें में ट्रेन रोक दी. वहीं जब यात्रियों की पीड़िया कोई नहीं सुना तो यात्री रामेश्वर लाल, संदीप श्रीवास्तव और वीवेक आदि चार लोगों ने लिखित में कंप्लेन दर्ज किया है. यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को भी मोबाइल के माध्यम से एसएमएस भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version