बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर नीतीश पहले सोनिया से पूछे सवाल : रविशंकर
पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग पर भाजपा ने शुक्र वार को जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए नीतीश कुमार लगातार भाजपा पर हमला बोलते रहे है. जबकि […]
पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग पर भाजपा ने शुक्र वार को जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए नीतीश कुमार लगातार भाजपा पर हमला बोलते रहे है. जबकि इस बारे में उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पहले सवाल पूछना चाहिए. क्योंकि 2012 में मनमोहन सिंह की सरकार ने उनके इस मांग को खारिज कर दिया था. इस मामले में आज भाजपा पर आरोप लगाकर राज्य की जनता के बीच भ्रम फैलाने सेपहले नीतीश कुमार को अपने सहयोगी कांग्रेस से इसपर सवाल पूछना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार आज राजद एवं कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ रहे है. मुख्यमंत्री अनेक मंचों से भाजपा पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने का आरोप लगाते रहे है. जबकि सच्चई यह है कि जिस कांग्रेस के साथ मिलकर वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे है, उसी पार्टी की सरकार ने 2012 में उनके इस मांग को सबसे पहले खारिज कर दिया था. रविशंकर ने कहा कि भाजपा पर हमला बोलने से पहले नीतीश कुमार को इस बारे में सोनिया गांधी से सवाल पूछना चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला तेज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों बिहार में पूंजी निवेश में कमी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और कानून व्यवस्था में भी गिरावट आई है. ऐसे में राज्य में पूंजी निवेश करने से निवेशक पीछे हट रहे है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एवं भाजपा पर निशाना साधने के पहले नीतीश खुद इन बातों की जांच कर लें, तो बेहतर होगा.