पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने कमर कस ली है. महागंठबंधन के प्रमुख नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव कल यानि शनिवार से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. नीतीश कुमार सबसे पहले समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
गौरतलब हो कि कल्याणपुर सीट से पार्टी के प्रत्याशी महेश्वर हजारी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव रविवार याी 27 सितंबर से चुनाव प्रचार के मैदान में उतरेंगे. लालू अपने बेटे और राजद के उम्मीदवरा तेजस्वी यादव के लिए जनता से वोट मांगने जाएंगे. वहीं 27 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार कल 26 सितंबर को भागलपुर,बांका,खगड़िया,समस्तीपुर जिले में चुनाव प्रचार करेंगे. ज्ञात हो कि पहले चरण के चुनाव में 24 सीटों पर जदयू के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.