अमेरिका में बिहार के लोग करेंगे लिट्टी पर चरचा

पटना : अमेरिका में रह रहे अप्रवासी बिहार (एनआरबी) विधानसभा चुनाव पर अपनी राय रखने के लिए ‘लिट्टी पर चरचा’ कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. यह कार्यक्रम अमेरिका के सौ शहरों में दस अक्टूबर को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बिहार के कल, आज और कल पर चरचा होगी. कार्यक्रम को सोशल मीडिया जैसे-फेसबुक, यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 5:28 AM
पटना : अमेरिका में रह रहे अप्रवासी बिहार (एनआरबी) विधानसभा चुनाव पर अपनी राय रखने के लिए ‘लिट्टी पर चरचा’ कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. यह कार्यक्रम अमेरिका के सौ शहरों में दस अक्टूबर को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बिहार के कल, आज और कल पर चरचा होगी. कार्यक्रम को सोशल मीडिया जैसे-फेसबुक, यू ट्यूब, ह्वाट्स एप्प और गूगल हैंगआउट पर शेयर किया जाएगा. बिहार सोसायटी के सह-संस्थापक अतुल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के लोग राज्य के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में अपनी राय दे सकेंगे और चुनाव पर भी अपने विचार से सभी को अवगत करा सकेंगे.
आइआइएम अहमदाब के एलूमनी और अमेरिका रह रहे बिहार के अतुल ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार और राज्य में रूची रखने वाले लोगों को अपनी जड़ों के बारे में चरचा करने, अपने अनुभवों और विधानसभा चुनाव से उम्मीदों पर चरचा करने का एक प्लेटफार्म मुहैया कराएगा.
अमेरिका में रह रहे अप्रवासी बिहारी एक फोकस ग्रुप भी बनाना चाहते हैं जो पूरे विश्व में अपने संबंधियों और मित्रों को अच्छे उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित करेगा. इस कार्यक्रम की परिकल्पना न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के पास हुई बिहार सोसायटी की पहली मीटिंग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version