Advertisement
नीतीश-शरद होंगे जदयू के स्टार प्रचारक
जदयू ने चुनाव आयोग को भेजी स्टार प्रचारकों की सूची, आज मिल सकती है मंजूरी पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जदयू के स्टार प्रचारक होंगे. जदयू ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर चुनाव आयोग को भेज दिया है. अगले एक-दो दिन में उसे मंजूरी मिल सकती […]
जदयू ने चुनाव आयोग को भेजी स्टार प्रचारकों की सूची, आज मिल सकती है मंजूरी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव जदयू के स्टार प्रचारक होंगे. जदयू ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर चुनाव आयोग को भेज दिया है. अगले एक-दो दिन में उसे मंजूरी मिल सकती है.
शरद यादव और नीतीश कुमार के अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के सांसद केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, कहकशां परवीन, अली अनवर अंसारी, रामनाथ ठाकुर, पवन वर्मा, हरिवंश, अनिल सहनी, संतोष कुशवाहा, कौशलेंद्र कुमार स्टार प्रचारक होंगे. इनके अलावा विधान पार्षद भी चुनाव प्रचार में पार्टी का कमान संभालेंगे. इसमें राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पीके शाही, जावेद इकबाल अंसारी, विजय कुमार मिश्रा, सतीश कुमार, डा. रामवचन राय, रामलखन राम रमण, संजय कुमार सिंह, ललन सर्राफ, संजीव कुमार सिंह, रुदल राय, राणा गंगेश्वर, उपेंद्र प्रसाद, रीना यादव समेत अन्य विधान पार्षद, जदयू के वरीय उपाध्यक्ष सह अभियान प्रभारी सतीश कुमार, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, अन्य सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के पदाधिकारियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement