बिहार में राजग की सरकार बनाने का संकल्प लें कार्यकर्ता : रामलाल

प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह पटना : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे. उनका जीवन दर्शन और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है. इससे युवा पीढ़ी सीख ले. उन्होंने कहा कि दीनयाल ने हमेशा संगठन, देश तथा समाज की मजबूती की वकालत की. वे शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 6:40 AM
प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे. उनका जीवन दर्शन और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है. इससे युवा पीढ़ी सीख ले. उन्होंने कहा कि दीनयाल ने हमेशा संगठन, देश तथा समाज की मजबूती की वकालत की. वे शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में प. दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में बोल रहे थे.
उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज यह संकल्प लेने का दिन है कि बिहार में राजग की सरकार बनेगी. इसके पहले नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. श्री रामलाल ने कहा कि पं. दीनदयाल जी में संगठन को मजबूत और विस्तृत करने की अद्भूत क्षमता थी. भारतीय जनसंघ का अखिल भारतीय स्वरूप बनाकर पार्टी की विचारधारा को उन्होंने पूरे देश में फैलाया और कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा. हर मामले में भारत आगे बढ़ रहा है.
पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है. हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा हुआ है. जब व्यक्ति सुखी होगा, तो समाज व देश भी खुशहाल होगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से सीख लेने की जरूरत है. वे हमेशा समाज के वंचित वर्गों की चिंता में लगे रहे.
उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के विकास की चिंता की. इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद देवदास आप्टे, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र प्रताप, प्रदेश महामंत्री डा. सूरज नंदन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. संजय मयूख, विधान सभा में प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक विजय कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजीव रंजन, पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय थे. सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version