सोनिया और लालू से पूछें क्यों नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा : रविशंकर
पटना : केंद्रीय संचार व सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें विशेष राज्य के सवाल पर सोनिया गांधी व लालू प्रसाद से यह सवाल पूछना चाहिए कि मार्च, 2012 में मनमोहन सरकार की अंर्तमंत्रीय समूह ने […]
पटना : केंद्रीय संचार व सूचना तथा प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें विशेष राज्य के सवाल पर सोनिया गांधी व लालू प्रसाद से यह सवाल पूछना चाहिए कि मार्च, 2012 में मनमोहन सरकार की अंर्तमंत्रीय समूह ने विशेष राज्य के दर्जे के प्रस्ताव को क्यों खारिज कर दिया. वे शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकरों से बात कर रहे थे. श्री प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि राहुल गांधी कहां हैं.
केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने राज्य में एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास की बात की जगह पैकेज की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि भाजपा से अलग होने के बाद राज्य का विकास दर बिहार आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार क्यों 11.5 प्रतिशत घट गया. राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन के अनुसार बिहार का विकास दर 2012़-13 की की तुलना में 2013 – 14 में 15.05 से घटकर 8.82 प्रतिशत पर आ गया. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में राज्य में 1745 करोड़ पूंजी निवेश का प्रस्ताव आया जो अगले वित्तीय वर्ष में घटकर6059 करोड़ हो गया.
श्री प्रसाद ने कहा कि 14 वें वित्त आयोग से बिहार को 2015 से 2020 के बीच 408186 करोड़ मिलेगा जबकि 2010-15 के बीच वित्त आयोग से मात्र 172944 करोड़ मिला था. नरेंद्र मोदी ने सवा लाख करोड़ का जो पैकेज दिया है ,अगर विशेष राज्य का दर्जा मिला भी होता तो इतनी आर्थिक सहायता नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ केंद्र को कोसने में लगे हैं.
अगर सबकुछ केंद्र को करना है तो फिर वे किसलिए हैं. उन्होंने अपने जिस 2.17 लाख करोड़ के पैकेज की बात कही है वह कहां से आएगा. कॉल ड्राप के सवाल पर कहा कि इसमें सुधार हो रहा है. लेकिन बीएसएनएल का बेड़ा गर्क करनेवाली कांग्रेस के साथ अब नीतीश कुमार हो गए हैं. मुजफ्फरनगर दंगे पर श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार का बयान उनकी हताशा का परिचायक हैं. केंद्रीय मंत्री के कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में देश को बताना चाहिए.
वे विपक्ष के बड़े नेता हैं हमें भी उनकी चिंता है. इस मौके पर पार्टी के महामंत्री डा. सुरजनंदन कुशवाहा व उपाध्यक्ष डा. संजय मयुख भी थे.