दानापुर में अगलगी में 45 झोंपड़ियां जल कर राख

दानापुर : चौबीस घंटे के अंदर नगर की तुरहा टोली व गंगहरा में अगलगी में 45 झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये़ अगलगी में करीब दस लाख के अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ गंगहरा में बकरी के दो बच्चे व भैंस के दो बच्चे झुलस कर मर गये़ शाहपुर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:21 AM
दानापुर : चौबीस घंटे के अंदर नगर की तुरहा टोली व गंगहरा में अगलगी में 45 झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये़ अगलगी में करीब दस लाख के अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ गंगहरा में बकरी के दो बच्चे व भैंस के दो बच्चे झुलस कर मर गये़
शाहपुर थाना क्षेत्र की तुरहा टोली में शुक्रवार की दोपहर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 40 झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये़ घरों में रखा अनाज, रुपये, जेवरात, बरतन , घरेलू सामान आदि जल कर राख हो गये़ अगलगी की सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता ने छह गाड़ियां पहुंचीं और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया . पीड़ितों ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे मो सलीम खान के घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ीनुमा घर में आग की लपटें उठने लगीं
आग ने मो जफार, मो चांद , राजन साह, मो जुमराती , शंकर राम, रामानंद मोची, अशोक कुमार , राजू साहनी, राजू दास, सरयुग साह, मुकेश राम, सत्येंद्र , लाल बाबू राय,बीटा राय, ओम प्रकाश, लीलावती, मीरा देवी, पिंकी देवी, मो अख्तर, विक्की राम, गोविंद , संत लाल, मुकेश, चंदन, प्रदीप शिव साह, शंकर , आदि के घर जल गये.

Next Article

Exit mobile version